![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/raipur.jpg)
रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में बीते 5 फरवरी को एक विदेशी युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़े हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
वीआईपी रोड में हादसे के बाद पुलिस ने उज़्बेकिस्तान की युवती और वकील भावेश आचार्य को रिमांड पर लिया था, जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दीं। पुलिस के मुताबिक विदेशी युवती 30 जनवरी को उज़्बेकिस्तान से भारत पहुंची थी और 31 जनवरी को रायपुर आई।
फैला हुआ है सेक्स रैकेट का नेटवर्क
पुलिस को मामले की जांच के दौरान इस रैकेट से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के ग्राहकों के नाम की एक डायरी बरामद हुई है। पुलिस को संदेह है कि यह रैकेट बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था, जिसमें अन्य शहरों के भी ग्राहक शामिल हो सकते हैं।
4 को लिया हिरासत में
इस मामले में पुलिस द्वारा दो युवतियों समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमे जोगेन्दर उइके उर्फ़ मोहन शामिल है, जो मुख्य डीलर है और इस धंधे में लॉजिस्टिक का काम करता है। वहीं दूसरा रवि है जो लड़कियों के रायपुर आने के बाद एयरपोर्ट से लाने और उनके होटल के लिए इंतजाम करता था।
मामले का जल्द होगा खुलासा
पुलिस को इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पता चला है कि इस गिरोह का प्रमुख संचालक और अभी फरार है, जो संगठित तरीके से इस धंधे को चला रहे थे। जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
हादसे में घायल एक युवक की हुई मौत
बताते चलें कि वीआईपी रोड पर बीते 5 फ़रवरी की रात हुए सड़क हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, हादसे के बाद से सभी को लोधीपुरा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, ललित चंदेल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, जबकि नीलकमल साहू की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि हादसे के वक्त उज़्बेकिस्तान की युवती टाटा इंडिगो कार चला रही थी वहीं युवक भावेश आचार्य उसकी गोद में बैठा हुआ था। इनकी मस्ती के चक्कर में कार की दुपहिया वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गई।