
कोरबा। अब पुलिस को शिकायतकर्ता या सबूतों की ज़रूरत ही कहाँ रही। मानिकपुर चौकी की पुलिस ने तकनीक का ऐसा इस्तेमाल कर दिखाया कि लोग दंग रह गए। चोरी की रिपोर्ट लिखवाने की झंझट छोड़िए, अब तो वीडियो देखकर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हुआ यूं कि किसी मुखबिर ने पुलिस को एक वीडियो भेज दिया। वीडियो में दावा था कि मुड़ापार स्थित तनवीर की कबाड़ दुकान में एसईसीएल से चोरी का लोहा खरीदा-बेचा जा रहा है। पुलिस ने भी वीडियो को ही “गॉडफादर सबूत” मान लिया और फौरन दुकान पर दबिश दे मारी।
न मालिक मिला, न शिकायतकर्ता – पर कबाड़ ज़रूर जब्त दुकान से स्क्रैप तो मिला, लेकिन उसका मालिक कौन है, चोरी कहाँ से हुई, शिकायत किसने की – इन सब सवालों का कोई जवाब नहीं। फिर भी पुलिस ने दुकान संचालक तनवीर को नोटिस थमा दिया और कबाड़ ज़ब्त कर लिया।
“दस्तावेज दो, वरना कबाड़ हमारा”
चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दुकान संचालक कोई कागज़ात पेश नहीं कर पाया, इसलिए कार्रवाई की गई। यानी पुलिस का नया फार्मूला साफ है वीडियो भेजो, कार्रवाई पाओ।