
तेलंगाना। नलगोंडा जिले से कांग्रेस विधायक वेमुला वीरेशम को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाने की कोशिश की. जालसाजों ने उन्हें एक आपत्तिजनक वीडियो कॉल की और ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की. यह घटना मंगलवार रात की है जब नकरेकल से विधायक को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया.
वीडियो कॉल में दिखी निर्वस्त्र महिला
पुलिस के अनुसार विधायक को आए वीडियो कॉल में स्क्रीन पर एक निर्वस्त्र महिला दिखाई दी. इसके बाद जालसाजों ने वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर विधायक को धमकाया कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो इस वीडियो को उनके दोस्तों और परिचितों को भेज दिया जाएगा. यह मामला साइबर ठगी का एक नया तरीका है. जिसमें अपराधी वीडियो कॉल के जरिए लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं.
विधायक ने तुरंत पुलिस से की शिकायत
इस अप्रत्याशित घटना के बाद विधायक वीरेशम ने बिना देर किए फोन काट दिया और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वीडियो कॉल मध्यप्रदेश से की गई थी.
साइबर ठगों का नया तरीका
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह साइबर अपराधियों का नया तरीका है. जिसमें वे सोशल मीडिया या व्हाट्सएप के जरिए किसी को अचानक वीडियो कॉल करते हैं और फिर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं. कई मामलों में लोग डर के कारण पैसे दे देते हैं. लेकिन विधायक वीरेशम ने सतर्कता दिखाते हुए मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी.
विधायक ने लोगों को किया सतर्क
मीडिया से बातचीत में विधायक वीरेशम ने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस तरह की ठगी से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस तरह की संदिग्ध कॉल आती है तो घबराने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने नागरिकों को सतर्क रहने और साइबर जालसाजों के झांसे में न आने की सलाह दी.
पुलिस की कड़ी कार्रवाई की तैयारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा. साइबर क्राइम विभाग इस तरह के मामलों पर कड़ी नजर रख रहा है और दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रहा है.