Featured

Hate Speech: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

रायपुर। Hate Speech: राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नामंकन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने वाले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफचुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार यह निर्देश पत्र सीईओ के जरिए कलेक्टर नांदगांव को भेजा गया है। संकेत हैं कि देर रात या कल मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया जाएगा।

 

 

Hate Speech: बता दें, चरणदास महंत ने 3 अप्रैल को राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नामंकन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने कहा था। हालांकि, अगले दिन अपने बात से पलटते हुए उन्होंने बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ी नहीं समझने वाले लोग मेरी बात को समझ नहीं पाए और इसे तोड़मरोड़ के प्रस्तुत किया गया है।

 

 

Hate Speech: मोदी पर टिप्पणी के बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। उधर, दिल्ली में बीजेपी के नियमित प्रेस कांफ्रेंस में भी यह मामला उठा और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी को इस हेट स्पीच के लिए आड़े हाथ लिया। शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग ने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया।

Related Articles

Back to top button