रायपुर। अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस जीपी सिंह को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) दिल्ली से बहाली मिल गई है। कैट ने चार हफ्तों के अंदर जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत कर बहाल करने का आदेश दिया है।
इन दस्तावेजों के आधार पर रायपुर के कोतवाली थाने में जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया था। राजद्रोह के एफआईआर के कुछ हफ्तों बाद भिलाई के स्मृति नगर चौकी, सुपेला थाना में झूठे केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगा था।