कोरबा/दीपका। एसईसीएल दीपका परियोजना की खदानों से कोयला चोरी करने वाले 5 आरोपियों को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 टन कोयला बरामद हुआ है जिसे अलग अलग स्थानों पर डंप कर रखा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपका परियोजना खदान के सुरक्षा अधिकारी द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि पिछले दो दिनों से दीपका खदान से कोयला बाहर भेजने के लिए चोरी किया जा रहा है और उसे रैकी, दर्रा खाँचा, चैनपुर के आसपास डंप किया जा रहा है।
उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरु की और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों में नरेश यादव, किशोर यादव, अनिल कुमार राठौर, शत्रुहन लाल यादव और हरनारायण यादव शामिल हैं। सभी आरोपी हरदी बाजार के रहने वाले हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।