क्राइम

Rajnandgaon News : राजनांदगांव में सरकारी वाहन से अवैध शराब की तस्करी, एनजीओ और प्रशासन कटघरे में

राजनांदगांव, 29 सितंबर। Rajnandgaon News : राजनांदगांव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस से 16 पेटी देशी शराब जब्त की है और चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रसूति कॉल का बहाना, शराब की तस्करी

जानकारी के अनुसार, जय अंबे नामक एनजीओ द्वारा संचालित महतारी एक्सप्रेस के चालक इंद्र कुमार उर्फ राहुल साहू, निवासी कल्लूटोला, ने प्रसूति कॉल का बहाना बनाकर वाहन को महाराष्ट्र सीमा तक पहुंचाया, जहां से वह शराब की बड़ी खेप लेकर लौट रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद बम्हनी क्षेत्र में वाहन को रोका गया, जहां से महाराष्ट्र निर्मित 16 पेटी देशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कुल कीमत ₹53,000 से अधिक आंकी गई है।

चालक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 36 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

राजनीतिक हलचल, धरने पर बैठे पूर्व विधायक

इस मामले के सामने आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक छन्नी साहू ने सरकारी वाहन से शराब तस्करी को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए अस्पताल प्रबंधन और पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए।

स्वास्थ्य विभाग की सफाई

इस बीच, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। बीएमओ के माध्यम से पुलिस को औपचारिक शिकायत दी गई है और एनजीओ एवं राज्य सरकार को भी घटना की जानकारी भेज दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button