Modi Government: Farmers got a big gift on New Year, government announced subsidy on DAP Fertilizer
नई दिल्ली। Modi Government: नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने बुधवार को एक विशेष पैकेज की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया, जिसके तहत किसानों को 50 किलोग्राम के बैग पर 1,350 रुपये की दर से डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक मिलता रहेगा। इस पैकेज की कुल राशि 3,850 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी और इसकी अवधि अब जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक होगी।
Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने इस फैसले को मंजूरी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह कदम किसानों को किफायती मूल्य पर डीएपी उर्वरक की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Modi Government: वैष्णव ने बताया कि किसानों को 1,350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग की दर से डीएपी मिलेगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3,000 रुपये से अधिक है। इस पैकेज पर लगभग 3,850 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Modi Government: उन्होंने यह भी बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 से अब तक किसानों को उर्वरक की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ा है। 2014 से 2024 तक सरकार ने उर्वरक सब्सिडी पर 11.9 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो कि 2004-2014 की तुलना में दो गुना से भी ज्यादा है।