Featuredक्राइमदेश

Fake currency: राजधानी में नकली नोट की फैक्ट्री का भंडाफोड़, प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले 10वीं पास युवक ने घर में तैयार किया सेटअप, 2 लाख की करेंसी जब्त

Fake currency: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने 10वीं पास युवक को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंटर और अन्य उपकरणों की मदद से घर पर ही नकली नोट छापने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के घर से 2 लाख से ज्यादा के नकली नोट, नोट छापने की सामग्री, एक प्रिंटर समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया है। आरोपी प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है।

 

Fake currency: एडिशनल डीसीपी जोन-2 गौतम सोलंकी ने बताया कि ये बरामदगी पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को 14 नवंबर को जानकारी मिली थी कि काले रंग की शर्ट पहने एक युवक निजामुद्दीन इलाके में 500-500 रुपए के नकली नोटों के साथ खपाने की नीयत से घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक यादव बताया। वो भोपाल के करोंद इलाके में रहता है। तलाशी लेने पर उसके पास 500-500 रुपए के 23 नकली नोट मिले।

 

Fake currency: इंटरनेट से सीखा नकली नोट बनाना

 

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल चेक किया तो उसमें नकली नोट बनाने से जुड़े कई वीडियो मिले, आरोपी इन वीडियो को बार-बार देखता था। आरोपी इंटरनेट से वीडियो देखकर उसके आधार पर नकली नोट बनाना सीख गया था। आरोपी ने बताया कि वह पहले प्रिंटिंग प्रेस में काम कर चुका है। नकली नोट बनाने के लिए वह खास तरह का कागज ऑनलाइन मंगाता था। आरोपी अब तक 5 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में खपा चुका है।

Fake currency: आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस को 500 रुपए के 428 नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 2,25,500 रुपए है। इसके अलावा कंप्यूटर, प्रिंटर, पंच मशीन, नोट बनाने की डाई, गोंद, स्क्रीन प्लेट, कटर, वाइबल कागज, पेंसिल, स्टील स्केल, लाइट बॉक्स और डॉट स्टेपिंग फॉयल भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button