जांजगीर-चांपा, 21 सितंबर। Drunk Headmaster : जिले के बलौदा विकासखंड के लेवई गांव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते (45) के शराब के नशे में स्कूल आने का शर्मनाक मामला सामने आया है। यह घटना 19 सितंबर को हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वायरल वीडियो में दिखी अजीब हरकतें
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा गया कि हेडमास्टर नशे की हालत में टेबल पर पैर रखकर सोती नजर आईं। उन्होंने मिड डे मील के लिए खाना मंगवाया, लेकिन उसे खाने के बजाय बिखेर दिया और खुद टेबल पर सो गईं। बच्चों ने स्थिति को समझते हुए स्कूल से घर लौट जाना ही बेहतर समझा।
वीडियो में हेडमास्टर कभी हिंदी, कभी टूटी-फूटी अंग्रेजी में बड़बड़ाती दिखीं, और उनकी जेब में रोटियां रखी हुई थीं। जब एक ग्रामीण ने उन्हें चेताया कि इस पर कार्रवाई होगी, तो उन्होंने जवाब में सिर्फ “थैंक-यू” कहा।
निलंबन और जांच कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए हेडमास्टर हीरा पोर्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है कि ऐसी स्थिति को पहले क्यों नहीं रोका गया।
पहले से थी शिकायत, नहीं हुई थी कार्रवाई
ग्रामीणों और स्कूल से जुड़े अभिभावकों का कहना है कि हीरा पोर्ते पिछले कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल आती थीं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा था। कई बार इसकी शिकायत शिक्षा विभाग तक भी पहुंचाई गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पारिवारिक स्थिति भी आई सामने
परिजनों ने बताया कि हेडमास्टर हीरा पोर्ते विधवा हैं और उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आईं।