
दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की दीवारों पर गोबर लीपने का मामला चर्चा में है. प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुर्सी पर खड़ी होकर सी-ब्लॉक के एक कमरे की दीवारों पर गोबर लगाती नजर आ रही हैं. ऐसे में सवाल है कि दीवार पर गोबर लीपने से क्या वाकई में गर्मी से राहत मिल जाती है. जानिए इसका जवाब.
क्या दीवार पर गोबर लगाने से गर्मी का असर कम हो जाता है. यह सवाल चर्चा में है. दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुर्सी पर खड़ी होकर सी-ब्लॉक के एक कमरे की दीवारों पर गोबर लगाती नजर आ रही हैं. इसमें कॉलेज स्टाफ भी उनकी मदद कर रहा है. दीवारों पर गोबर लीपने पर उन्होंने जवाब दिया है. प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला का कहना है, यह गर्मी की समस्या का देसी समाधान है.
उनका कहना है, यह प्रक्रिया पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग करके ताप तनाव नियंत्रण का अध्ययन’ नामक शोध प्रस्ताव का हिस्सा है. ऐसे में सवाल है कि दीवार पर गोबर लीपने से क्या वाकई में गर्मी से राहत मिल जाती है. जानिए इसका जवाब.
दीवारों पर गोबर गर्मी से कितनी राहत देता है?
आमतौर पर गाय के गोबर का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता रहा है. इसे कच्चे घरों की दीवारों पर लीपे जाने की परंपरा रही है. दावा किया जाता है कि यह गर्मी के असर को घटाता है. भारत में सदियों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. खासकर उन जगहों पर जहां अधिक गर्मी पड़ती है.
दावा किया जाता है कि दीवारों पर लगा गोबर नेचुरल इंसुलेटर काम काम करता है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल मिट्टी की दीवारों पर किया जाता है. गोबर में मिट्टी को मिलाकर भी इसे दीवारों पर लगाया जाता है. यह लेयर कमरे की दीवारों को अंदर से गर्मी में ठंडा और ठंडी में गर्म रखता है. ऐसा होने पर हीट एक तरफ से दूसरी तरफ आसानी से नहीं जाती. यह घर को ठंडा रखने में मदद करती है.
क्या है जरूरी शर्त
गोबर लीपने से घर को ठंडा रखने की प्रक्रिया के दौरान यह भी निर्भर करता है कि उसका इस्तेमाल कैसे हो रहा है. जब इसका इस्तेमाल कच्चे मकानों की दीवारों पर किया जाता है तो थर्मल कंडक्टिविटी कम हो जाती है. यानी हीट का ट्रांसफर धीमा हो जाता है. नतीजा, बाहर धूप होने पर अंदर गर्माहट कम पहुंचती है. नतीजा, दूसरे घरों के मुकाबले गोबर से लीपा घर ठंडक का अहसास कराता है, लेकिन यह ठंडक पहुंचाए इसके लिए एक जरूरी शर्त भी है. इसका इस्तेमाल कंक्रीट की दीवारों पर करने पर असर कम दिखता है.
https://x.com/masijeevi/status/1911432610099642593?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1911432610099642593%7Ctwgr%5Ec75c8057f862387a3e2d1b72aadd7c8fc3193be6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-29132703081139676511.ampproject.net%2F2503242227000%2Fframe.html
अब तक किसी रिसर्च में यह बात सामने नहीं आई है जो यह बता सके कि दीवार पर गोबर लीपने के कितने फायदे हैं और यह कितने फीसद तक गर्मी से राहत देता है. इसमामले में प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला ने संस्थान के कमरों पर गोबर लगाने को रिसर्च का हिस्सा बताया है.