Uncategorized
DMF scam: निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी माया वारियर सहित अन्य 19 तक रिमांड पर

रायपुर। DMF scam: डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी को आज ईओड्ब्ल्यू ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद 19 मार्च तक रिमांड बढ़ा दी गई। इसके पहले रानू साहू ने जमानत याचिका लगाई है जिस पर 17 मार्च को सुनवाई होगी ।
DMF scam: सोमवार नियमित विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण दूसरे विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 2 दिन के रिमांड एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया था। इस पर मंगलवार को फिर उक्त सभी आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद 19 मार्च तक रिमांड बढ़ा दी।