
कोरबा। पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिर्री स्कूल टीचर पर छात्रा से छेड़छाड़ के अपराध दर्ज होने के बाद आज सयुंक्त संचालक ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। यह निलम्बन आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के रिपोर्ट पर हुआ है।
बता दें कि पसान थाना क्षेत्र के सिर्री स्कूल टीचर पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छात्रा की शिकायत पर पसान पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शिक्षक की हरकत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट तैयार कर संयुक्त संचालक को भेजा था। डीईओ की रिपोर्ट के आधार पर सयुंक्त संचालक ने शिक्षक संजय कठौतिया को सस्पेंड कर दिया है।