दिल्ली। दिल्ली में एक चरण 5 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है वही दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि चुनाव आयोग दोपहर दो बजे तारीखों का ऐलान करेगा, अब उसी कड़ी में चुनाव का सियासी शंखनाद हो गया है। मिल्किपुर को लेकर भी चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि वहां पांच फरवरी को ही वोटिंग होने जा रही है।
दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं। इसमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के मतदाता 1261 हैं और नए मतदाता 2.08 लाख हैं। दिल्ली में 12 सीटें आरक्षित हैं और 58 सीटें सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में देश के सभी राज्यों के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के लोग इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट करेंगे।
शायराना अंदाज में CEC ने दिया सियासी दलों को जवाब
वैसे इस बार के दिल्ली चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जबरदस्त तैयारी कर रखी है। एक तरफ आम आदमी पार्टी को सत्ता में फिर वापसी करनी है, बीजेपी को सियासी वनवास खत्म करना है, कांग्रेस को तो दो बार शून्य लाकर फिर मजबूती से खड़े होने की कवायद करनी है।
दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटें
अभी इस समय आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस की भी तीन लिस्ट सामने आ चुकी हैं, वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। सबसे दिलचस्प मुकाबला कालकाजी, नई दिल्ली सीट पर देखने को मिल रहा है। कई दूसरी सीटों पर भी बदले समीकरणों की वजह से मुकाबला तगड़ा बन चुका है। इस बार दिल्ली चुनाव के मुद्दे भी काफी अलग दिखाई पड़ रहे हैं।