Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

Cyclonic Storm Alert: चक्रवाती तूफान Dana मचाएगा तबाही, IMD ने जारी की चेतावनी, दक्षिण छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। Cyclonic Storm Alert: मानसून के विदाई के समय पर दक्षिण भारत (South India) में एक बार फिर चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon) चला गया है और उत्तर पूर्वी मानसून एक्टिव हो गया है। इसके असर से दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान है।

IMD ने अपडेट देते हुए बताया बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic abstract structure) के साथ लो प्रेशर वाला एरिया बनने से चक्रवाती तूफान दाना (Cyclonic Storm Dana) सक्रिय हुआ है। और यह तूफान 23-24 अक्टूबर को दक्षिण भारत के समुद्र तट पर टकरा सकता है।

दक्षिण भारत के 4 राज्यों में IMD की चेतावनी

IMD ने समुद्री तूफान की सम्भावना को देखते हुए दक्षिण भारत के 4 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। बता दें की 100 से 120 किलोमीटर स्पीड वाली तूफानी हवाएं चलने की सम्भावना जताई जा रही है। भारी बारिश होने के भी आसार है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, कर्नाटक में 26 अक्टूबर में भारी बारिश होने का अलर्ट है। गरज चमक के साथ बिजली गिरेगी और बादल जमकर बरसेंगे। गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भी उपरोक्त 4 राज्यों के मौसम का असर देखने को मिलेगा। हल्की से मध्यम बारिश होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button