BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

KORBA: नेहरू नगर के अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर, खाली कराए गए अवैध कब्जे

कोरबा। शहर के बीचों-बीच बसे नेहरू नगर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण पर आखिरकार निगम प्रशासन ने सख्ती दिखाई। रविवार की सुबह नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंची और रेलवे पटरी के किनारे किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया।

 

निगम अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ी, और टीन-शेड बनाकर कब्जा किया जा रहा था । इन अवैध निर्माणों के कारण नेहरू नगर के रहवासी परेशान थे। रेलवे की सुरक्षा और आसपास की साफ-सफाई पर भी असर पड़ रहा था। बार-बार समझाइश देने के बावजूद कब्जाधारियों ने जगह खाली नहीं की, जिसके बाद प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।

निगम कर्मियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सभी अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने के साथ ही मलबा भी उठाकर जगह को साफ किया गया।

निगम आयुक्त ने साफ किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली है। वही इलाके में साफ-सफाई भी बनी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button