छत्तीसगढ़

Controversial Love Story : महिला DSP के पर बड़ा आरोप…! शादीशुदा बॉयफ्रेंड से 4 साल में ऐंठे 2 करोड़ रुपए…हीरा की अंगूठी-ब्रेसलेट-सोने की चेन-टॉप्स…यहां देखें

रायपुर, 07 दिसंबर। Controversial Love Story : छत्तीसगढ़ पुलिस की एक महिला अधिकारी डीएसपी कल्पना वर्मा पर रायपुर निवासी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने प्यार में धोखा देने, ब्लैकमेल करने और करोड़ों रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग और शहर में हलचल तेज हो गई है।

चार साल का प्रेम संबंध और करोड़ों की लेन-देन का दावा

दीपक टंडन के अनुसार, उनकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ, जो लगभग चार साल तक चला। दीपक का आरोप है कि इस दौरान डीएसपी ने लगातार पैसे की मांग की और वह अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक दे चुका है। जब कल्पना वर्मा ने शादी का दबाव बनाया तो दीपक ने अपनी पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया और उसने अपनी रकम वापस मांगी।

दीपक के अनुसार, दो साल चले रिश्ते में कल्पना को बैंक-ऑनलाइन पेमेंट से ढाई करोड़ दिए, जिसमें 12 लाख की हीरा की अंगूठी, 10 लाख का ब्रेसलेट, 5-5 लाख सोने की चेन-टॉप्स, महंगे कपड़े और मॉल में शॉपिंग खरीदारी शामिल है।

इसके अलावा दीपक ने यह भी दावा किया है कि दबाव में उसने VIP रोड के एटमॉस्फेरिया होटल DSP के भाई के नाम रजिस्टर कराया। दीपक ने इसके लिए मोटी रकम चुकाई लेकिन कल्पना ने 30 लाख लगाकर अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं, DSP ने कारोबारी की पत्नी बरखा के नाम 22 लाख टोयोटा हाइराइडर कार भी कब्जे में ले ली। बरखा ने अपनी शिकायत में पति को बचाने की गुहार लगाई है।

पत्नी बरखा टंडन का भी गंभीर आरोप

दीपक की पत्नी बरखा टंडन ने बताया कि उनके पति रात 3 बजे तक डीएसपी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते थे। आपत्ति जताने पर भी दीपक नहीं माने। बरखा ने आरोप लगाया कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने उनसे 45 लाख रुपये का चेक लेने का दबाव बनाया और वह राशि भी बैंक से निकाल ली गई। इसके बाद उल्टा उनके ही खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई। दंपति ने अपने दावों के समर्थन में चैट और कॉल रिकॉर्ड के स्क्रीनशॉट्स भी सार्वजनिक किए हैं।

डीएसपी ने बताया निराधार आरोप

इस मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद, तथ्यहीन और झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें जानबूझकर फंसाने और उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।

जांच की मांग तेज

दंपति द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मामला सुर्खियों में है। हालांकि, पुलिस विभाग (Controversial Love Story) की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक जांच की घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button