
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक सर्जरी के संकेत मिल रहे हैं। मुख्य सचिव से लेकर विभिन्न विभागों के सचिव, प्रमुख सचिव और कुछ जिलों के कलेक्टर बदले जाने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सितम्बर माह के अंत तक यह तबादले व नियुक्तियां हो सकती है और विकासशील नए मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं।
नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ मंत्रालय के अफसरों के तबादलों की संभावना जताई गई है। विभाग के सचिव और एसीएस स्तर के अधिकारियों का दायित्व बदला जा सकता है। खबर यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, स्कूल शिक्षा समेत कुछ विभागों में सचिव और बड़े अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। साथ ही कोरबा, बेमेतरा, सारंगढ़, सरगुजा, कवर्धा, बस्तर, बलरामपुर, सक्ती और राजधानी रायपुर के कलेक्टर बदले जाने के संकेत है।