Featuredछत्तीसगढ़देशराजनीति

देर रात जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, कल सुबह वापसी, कैबिनेट विस्तार की अटकलें

नई दिल्ली/रायपुर। Vishnudev Sai Cabinet Expansion: दिल्ली दौर पर आए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद देर रात वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

 

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात में सीएम अपनी ​कैबिनेट विस्तार करने मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

 

बता दें कि प्रदेश कैबिनेट विस्‍तार में 2 नए चेहरे शामिल किए जाने हैं। वहीं, कुछ मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल की भी लंबे समय से चर्चा है। आज दिल्‍ली में सीएम विष्णुदेव साय के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संभावित मंत्रियों के नाम और शपथ गहण की तारीखों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

 

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तीनों प्रमुख नेताओं के साथ सीएम की बैठक के साथ ही नए मंत्रियों का नाम लिफाफा बंद होने की उम्‍मीद है। सीएम विष्‍णुदेव साय बुधवार सुबह दिल्‍ली से लौटेंगे। उम्‍मीद की जा रही है उनके लौटने के तुरंत बाद ही मंत्रियों के नाम और शपथ ग्रहण की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।

 

 

0.कल से खुल रहे हैं स्कूल, लेकिन शिक्षा मंत्री पर पद खाली

 

बता दें कि बुधवार 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलने जा रहे हैं। कल से शाला प्रवेश उत्सव शुरु होगा। नव प्रवेशी बच्चों का तिलक कर उन्हें स्कूल में प्रवेश कराया जाएगा। ऐसे में स्कूल शिक्षा मंत्री का पद खाली रहने से शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम प्रभावित होगा।

 

हालांकि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिक्षा​ विभाग के अलावा पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अन्य प्रभार वाले विभाग अभी सीएम के पास ही है। बताया जा रहा है​ कि अगर कैबिनेट विस्तार जुलाई तक टलता है तो वर्तमान मंत्रियों में से किसी एक को शिक्षा मंत्री का प्रभार दिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button