
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया है। इस केंद्र का देर रात निरीक्षण रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने किया। उनके साथ तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान SSP लाल उम्मेद सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा
“शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों और अड्डेबाजी करने वालों की अब ‘खास खातिरदारी’ होगी।”
उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस लगातार सख्त चेकिंग अभियान चला रही है, और शहर के विभिन्न हिस्सों में संदिग्ध जमावड़ों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अराजक तत्वों पर कार्रवाई जारी है और आने वाले समय में यह और तेज़ होगी।
ऐतिहासिक जगह को मिली नई पहचान
तेलीबांधा का यह वही स्थान है जहां कभी शहर का सबसे पुराना थाना हुआ करता था। अब इसे पुनः सक्रिय करते हुए ‘तेलीबांधा पुलिस सहायता केंद्र’ के रूप में शुरू किया गया है। SSP ने बताया कि यह केंद्र अब आम नागरिकों के लिए त्वरित सहायता का केंद्र बिंदु बनेगा।
निगरानी और गश्त को मिलेगी मजबूती
इस नए केंद्र के जरिए न केवल क्षेत्रीय निगरानी और रात्रिकालीन गश्त को और सशक्त किया जाएगा, बल्कि आसपास के इलाकों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर भी तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।
आम नागरिकों को होगा सीधा लाभ
पुलिस सहायता केंद्र के खुलने से स्थानीय निवासियों को अब छोटे-बड़े मामलों में थाने तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समय पर पुलिस सहायता मिलेगी और गश्त की सक्रियता से अपराध पर रोक लग सकेगी।