
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। प्रदेश में आज सोमवार 5 मई को कई इलाकों में तेज आंधी तूफान (CG Weather Update) के साथ ही बारिश होगी। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि 5 मई को अन्य दिनों की अपेक्षा हवाओं की गति और तेज रहेगी। लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
CG Weather Update: रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राजधानी रायपुर में सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं पेण्ड्रारोड सबसे ठंडी जगह रही जहाँ न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रहा।
CG Weather Update: अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। खासकर 5 मई को इसकी तीव्रता और बढ़ सकती है। प्रदेश में दिन का पारा ज्यादा नहीं बढ़ेगा। जबकि अगले दो दिन बाद दिन और रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।
CG Weather Update: कहाँ-कहाँ हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में पेंड्रा, कोरबा, बीजापुर – 4 सेमी बारिश (CG Weather Update) रिकॉर्ड की गई है। जगदलपुर, बस्तर, रायपुर, अंबिकापुर आदि – 3 सेमी तक और अन्य क्षेत्रों में – 1 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं आज भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके चलते 50-60 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चलेंगी। इसी के साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि के आसार भी हैं।