
रायपुर। CG Revenue Inspector Transfer: कलेक्टर ने रायपुर जिले में सालों से एक ही सर्किल में जमें 5 राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया है। जिन राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया गया है उनमें नीलकंठ वर्मा, सत्यनारायण रायकर, हरीश कुमार साहू, काशीराम ध्रुव और शेख समीर का तबादला आदेश जारी किया गया है।