रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक 20 सितंबर को होगी। बैठक में मंत्रिपरिषद में खाली पड़े दो पद, कर्मचारियों संगठनों की लंबित डीए बढ़ाने की मांग, पुलिस एसआई भर्ती मामले के निराकरण और इसी साल के आखिर में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में अघ्यक्ष पद का प्रत्यक्ष चुनाव के लिए संशोधन प्रस्ताव लाए जाने पर चर्चा हो सकती है।
CG Politics: हालांकि कैबिनेट के एजेंडे में क्या होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बैठक में 1 नवंबर से खरीफ वर्ष 2024.25 के लिए धान खरीदी और राज्योत्सव मनाए जाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के बचे हिताग्राहियों को शामिल करने और बजट प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।
CG Politics: बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस अफसरों को सुशासन वाली सरकार की नीतियों को लेकर हिदायत दी थी। सीएम ने कहा था कि अफसरों को सरकार की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए स्वयं को ढालना होगा। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
CG Politics: सूत्रों की मानें तो कर्मचारियों संगठनों की लंबित डीए बढ़ाने की मांग, पुलिस एसआई भर्ती मामले के निराकरण और इसी साल के आखिर में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में अघ्यक्ष पद का प्रत्यक्ष चुनाव के लिए संशोधन प्रस्ताव लाए जाने पर चर्चा हो सकती है।