
CG Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 23 और 24 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे संगठन की समीक्षा करेंगे। आगामी रणनीति को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे।
.
CG Politics: पायलट का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब प्रदेश कांग्रेस कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। 2 दिवसीय दौरे के दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों, जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं से मुलाकात कर जमीनी फीडबैक लेंगे।
CG Politics: संगठन की मजबूती पर होगा फोकस
बताया जा रहा है कि, पायलट का दौरा पूरी तरह संगठनात्मक समीक्षा पर केंद्रित रहेगा। पार्टी की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विशेष चर्चा होगी। संगठन के ढांचे को मजबूत करने के लिए नए दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं।