जगदलपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद लखमा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मंत्री केदार कश्यप की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
CG Politics: बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद 25 मार्च रविवार की शाम होलिका दहन के अवसर पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य का दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन करने वाली समिति को 500-500 के नोट बांटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
CG Politics: इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
CG Politics: शिकायत के बाद चुनाव आयोग के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट जिला नोडल अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 171 बी, 171 ग और 171 ई, एवं 188 के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।