सूरजपुर। लाख कोशिश करने के बाद भी छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य हिस्सों में बाल विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग राज्यों से लगातार ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम इन लोगों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से भी सामने आया है। रामानुजनगर, प्रतापपुर और सूरजपुर ब्लॉक के कई गांवों में बाल विवाह हो रहा था। प्रशासन को इसकी जानकारी लगने पर मंडप में दबिश दी और बाल विवाह को रूकवाया।
दरअसल, प्रशासन को जिले के कई विकासखंडों में बाल विवाह होने की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ रामानुजनगर, प्रतापपुर और सूरजपुर ब्लॉक के कई गांवों में हो रहे शादियों के मंडप में दी और संबंधित दूल्हा-दुल्हन के जन्मतिथि अंकित दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान टीम को कई जगहों पर बाल विवाह करते मिले। टीम ने अलग अलग गांव में हो रहे छह बाल विवाह को रूकवाया। परिजनों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए समझाइश दी।