
CG News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महुआ बिन रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन में सेपा कन्ना (30) महुआ बिनने गया हुआ था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।
CG News: घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है और दहशत का माहौल है। बाघ के हमले की सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एरिया में अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि वन विभाग ने इंद्रावती टाइगर रिजर्व में बाघ के मूवमेंट की पुष्टि की है।
CG News: इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि टाइगर की गतिविधियां बीते कुछ समय से इस क्षेत्र में बढ़ गई हैं। स्थानीय लोग वन विभाग से सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।