
थाना तारबाहर पुलिस ने उत्तरा कुमार खुंटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
CG News : बिलासपुर। जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट के आरोपी उत्तरा कुमार खुंटे के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने हथकड़ी निकालकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अस्पताल से भागने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
CG News : बता दें कि 26 अप्रैल 2025 को रक्षित केंद्र से उत्तरा कुमार खुंटे 36 वर्ष निवासी मरघटी, थाना हसौद, जिला सक्ती को सांस लेने में तकलीफ के चलते जिला अस्पताल बिलासपुर में इलाज के लिए लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भर्ती कर लिया। उसकी सुरक्षा के लिए आरक्षक रजनीश लहरे सहित अन्य जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। घटना 28 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 8.30 बजे की है, जब आरक्षक रजनीश लहरे बाथरूम गए थे।
CG News : इसी दौरान उत्तरा ने अपने हाथों से हथकड़ी निकाली और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक किंडो और अन्य जवानों ने अस्पताल परिसर, पुराने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तत्काल रक्षित निरीक्षक और केंद्रीय जेल अधीक्षक को सूचित किया। थाना तारबाहर पुलिस ने उत्तरा कुमार खुंटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।