रायपुर। अमलीडीह में कालेज के लिए आरक्षित जमीन रामा बिल्डकॉन को आबंटित करने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्व विभाग ने करीब 2 सौ करोड़ की जमीन 9 करोड़ में आबंटित की है। केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा ने जमीन आवंटन मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा ने अमलीडीह की करीब 10 सरकारी जमीन से जुड़े विवाद पर कुछ दस्तावेज जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के जमीन की नीलामी की नीति रही है। इससे परे अमलीडीह में ग्रामीणों की मांग पर 5 एकड़ जमीन कालेज, और बाकी 4 एकड़ जमीन पर उद्यान निर्माण के लिए तत्कालीन विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पत्र भी लिखा था।पंकज शर्मा ने बताया कि सरकार बदलने के बाद गुपचुप तरीके से उक्त जमीन रामा बिल्डकॉन को आबंटित करने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। राजस्व विभाग ने 28 जून 2024 रामा बिल्डकॉन को आबंटित कर दी।
खास बात यह है कि नगर निगम, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई अभिमत नहीं दिए जाने को मौन सहमति मान लिया गया। 9 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन बाजार दर करीब 9 करोड़ 11 लाख 99 हजार रुपए आंकी गई। जमीन उक्त जमीन की कीमत 2 सौ करोड़ से अधिक है।
उन्होंने बताया कि आबंटन के बाद स्थानीय विधायक द्वारा पत्र लिखकर उक्त जमीन की मांग की गई है। इस मामले में विधायक द्वारा गुमराह किया गया है। पंकज शर्मा ने आबंटन निरस्त कर मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।