कोरबा। CG News: श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवार को कोरबा जिले के बुधवारी बजार में शहीद वीर नारायणसिंह श्रम अन्न योजना अंतर्गत निर्माण, संगठित एवं असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए 05 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था के लिए दाल-भात केंद्र का शुभारंभ किया। यह जिले का दूसरा दाल भात केंद्र है।
CG News: इस दौरान उन्हांने अतिथियों के साथ स्वयं भी श्रमिकों के बीच जाकर भोजन किया और श्रमिकों से अपील की कि वे इस दाल-भात केंद्र में आकर भोजन अवश्य करें। श्रम मंत्री ने इस अवसर पर विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि श्रम विभाग से जुड़े कुल तीन मंडल अंतर्गत 72 योजनाएं संचालित हैं।
CG News: श्रम मंत्री देवांगन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। श्रम विभाग की योजना श्रमिकों के लिए है। छत्तीसगढ़ का कोई भी श्रमिक योजनाओं से वंचित न रहे, उन्हें लाभ जरूर मिले। श्रम मंत्री होने के नाते उनकी भी कोशिश है कि कोरबा जिले के सभी श्रमिक योजनाओं का लाभ उठाएं।