
CG News : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी कुलदीप साहू इन दिनों अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन उसकी जिंदगी जेल में भी मौज-मस्ती से भरी नजर आ रही है।
हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद इस हत्यारे के पास से गांजा और मोबाइल बरामद होने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जेल प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि यह सवाल उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच ये प्रतिबंधित सामान जेल के भीतर कैसे पहुंचा?
CG News : बता दें कि कुलदीप साहू और महादेव सट्टा ऐप मामले में आरोपी दीपक नेपाली को अंबिकापुर सेंट्रल जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड में रखा गया था। 17 मार्च को जेल प्रशासन को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद बैरक की तलाशी ली गई। इस दौरान कुलदीप के पास से गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
खबर मिलते ही अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोस्कर और एसपी योगेश पटेल ने जेल का दौरा किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। निलंबित किए गए प्रहरियों में अरूण कश्यप, नरेंद्र वर्मा, और भूपेंद्र सिंह अयाम शामिल हैं। जेल प्रशासन ने इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए जांच शुरू कर दी है।