CG News : स्कोडा कार से एक करोड़ से अधिक रकम जब्त, दुर्ग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में, दुर्ग जिले की अंजोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की है। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों की सघन जांच की जा रही है। चेकिंग के दौरान, अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से भारी नकदी बरामद हुई, लेकिन मौके पर कोई भी कागजात पेश न करने की वजह से अंजोरा पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोई कागजात नहीं दिखाने पर कार से एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई है। यह पैसा व्यापारी का है। मामला एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दे दी गई है।