छत्तीसगढ़

CG NEWS : बिलासपुर में कन्हैया कुमार बोले- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी

बिलासपुर। एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के बहाने देश पर चोट कर रही है। केंद्र सरकार देश के नौजवान और युवाओं के हक पर चोट कर रही है। कन्हैया ने कहा कि हमारे ऊपर जितना कीचड़ उछालना है, उछाल लें, दुख की बात य कि कांग्रेस की आड़ में भाजपा के नेता देश पर चोट कर रहे हैं। कन्हैया ने कहा कि इस देश में एक घंटे में दो किसान और दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। इतनी बेरोजगारी देश मे कभी नहीं रही। जितनी अभी है।

अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में भी इतनी बेरोजगारी नही थी। कन्हैया ने कहा कि इस देश में रोजगार मांगना, महंगाई कम करने की बात करना, महिलाओं को एक लाख रुपये देना, 30 लाख लोगों को पक्की नौकरी बहाल करना अगर ये भाजपा को मुगलिया दिखाई देता है, तो मैं वही कहूंगा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। कन्हैया कुमार ने बिलासपुर लोकसभा सीट से बाहरी प्रत्याशी उतारने के सवाल को किनारे करते हुए कहा कि आप लोग छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर को बांट दिए। बंटवारे की राजनीति से बचिए। जोड़ने की राजनीति करिए। मालूम हो कि बिलासपुर लोकसभा चुनाव में देवेंद्र यादव ने युवा वोटर्स को लुभाने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कन्हैया कुमार को बुलाया है।कन्हैया मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के भदौरा में जनसभा करेंगे। कन्हैया कुमार राष्ट्रीय स्तर के वक्ता हैं, जिन्हें सामाजिक, राजनीतिक व समसामयिक विषयों पर गहन अध्ययन और पकड़ है।

 

Related Articles

Back to top button