BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

Korba: आ रहे सरकार..!  शाही स्वागत को सत्कार में जुटा प्रशासन”.. इन अफसरो पर गिर सकती है गाज…

कोरबा।कोल ट्रांसपोर्ट लेवी स्कैम, डीएमएफ फंड घोटाला जैसे मामलों के लिए चर्चित कोरबा एक बार फिर में चर्चा है। कल यानी 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक होगी। बैठक में 12 जिलों के लगभग 100 आमंत्रित सदस्यों के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य, अफसरों की टीम के अलावा सरगुजा संभाग के आदिवासी विकास प्राधिकरण में शामिल जिलों कलेक्टर और अफसरों को भी बैठक में बुलाया गया है। खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने आधा दर्जन मंत्रियों के सा​थ बैठक में मौजूद रहेंगे।

जाहिर है जब सरकार ही कोरबा आ रही तो उसके स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए..। जिले का ट्राइबल और शिक्षा विभाग तो वैसे भी स्वागत सत्कार में माहिर है। चाहे डीएमएफ फंड हो या केंद्र की कोई योजना जहां..फंड..वहां स्वागत सत्कार शुरु और इस बार तो सरकार खुद ही मेहरबान हो रही तो स्वागत सत्कार की तैयारी उसी के हिसाब से हो रही और इसके लिए विभाग के पुराने खिलाड़ी बिल, वाउचर और कमीशन का हिसाब तैयार चुके हैं।

कुल मिलाकर इस वक्त जिला प्रशासन पर ऊपर वाला मेहरबान है..जब देता है छप्पर फाड़ कर देता है। इस बार स्वागत सत्कार में हुए खर्चे का भुगतान भी सरकार को ही करना है…प्रशासनिक अफसरों को तो सिर्फ वाहवाही लूटनी है। रही बात बिल, वाउचर और कमीशन की तो सब कुछ पहले तय हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button