Korba Jail : कोरबा जेल से फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी…चौथा अभी भी फरार
25 फीट ऊंची दीवार फांद कर हुआ था फरार

कोरबा, 06 अगस्त। Korba Jail : कोरबा जिला जेल से 2 अगस्त को चार आरोपियों द्वारा 25 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार होने की घटना में से तीसरे आरोपी दशरथ सिदार (19) की गिरफ्तारी कोतवाली क्षेत्र से हो गई है।
इससे पहले राजा कंवर (22) और सरना सिंकू (26) को रायगढ़ जिले से पकड़ लिया गया था। तीनों पहले ही पुलिस की गिरफ्त में थे। तीसरे फरार बंदी दशरथ सिदार, जो पोड़ीबहार निचला मोहल्ला, कोरबा का निवासी है, उसे शहर छोड़कर भागने से पहले पकड़ा गया। पुलिस कथित रूप से तकनीकी और मुखबिर की सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चला रही थी।
चौथा आरोपी अभी भी फरार
चौथा आरोपी चंद्रशेखर राठिया (20), जो रायगढ़ के कमतरा थाना, घरघोड़ा इलाके का निवासी है, अभी भी फरार है। पुलिस का दावा है कि वह भी जल्द पकड़ा जाएगा। चारों आरोपी बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के तहत अंडर-ट्रायल थे।
घटना 2 अगस्त 2025, दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घटित हुई। आरोपियों ने जेल की गोशाला की दीवार फांदकर भागने में सफलता प्राप्त की। ये दीवार लगभग 25 फीट ऊंची थी और इस दौरान बिजली व्यवस्था बाधित थी, जिससे सुरक्षा में भारी चूक हुई। पुलिस ने फरार अभियुक्तों की तस्वीरें जारी कर पुलिस थानों और चौकियों को सतर्क कर दिया था, और तलाश जारी है