रायपुर। प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाई लेबल मीटिंग के बाद पुलिस विभाग में ट्रांसफर की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। न्यूज पॉवर जोन को मिले इनपुट की माने तो अब राजनांदगांव ,कोरिया , सक्ति, कोरबा सहित बस्तर रेंज के एक आईपीएस को बदला जा सकता है। बताते चले कि बस्तर रेंज के एक आईपीएस को बिलासपुर रेंज में प्राइम पोस्टिंग मिलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर , रायपुर रेंज के उच्च अफसरो का भी ट्रांसफर होने की चर्चा है ।
बता दें कि सोमवार को पुलिस विभाग में हुए तबादले के बाद अब एक और लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस विभाग के ट्रांसफर लिस्ट पर प्रदेश के सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं की नजर है। कयास लागये जा रहे हैं कि इस बार जो लिस्ट IPS की आएगी उसमें पुवर परफार्मेंस वाले अफसरो का नाम शामिल है। सूत्रों से मिल रहे इनपुट की माने तो प्रदेश के कई जिलों के अफसर इधर से उधर किए जाएंगे। करीब 6 जिलों के एसपी का तबादला होने की बात चर्चा में है। वही दो रेंज के आईजी की पोस्टिंग आदेश जारी होने की संभावना है।
लूप लाइन में पदस्थ आईपीएस अफसरो को मिल सकता है मौका
सूत्र यह भी बताते हैं कि जो अधिकारी जिले में पदस्थ उनको मुख्यालय में वापसी भी कराई जा सकती है। इसी के साथ लूप लाइन में पदस्थ दो आईपीएस अफसरो के वापसी होने के कयास लागये जा रहे है। ये वो अफसर है जो पूर्व सरकार में भी पदस्थ रहकर बेहतर कार्य के साथ कर्तब्य का निर्वहन किये थे।