
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुरानी रंजिश ने रविवार देर रात खूनी रूप ले लिया। कसडोल थाना क्षेत्र के झबड़ी गांव में दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत में एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना के बाद जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने मडकड़ा गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है।
पुरानी दुश्मनी बनी खूनी झड़प की वजह, युवक की मौके पर मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, झबड़ी गांव निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू और उसके दोस्त हेमचंद्र पर मडकड़ा गांव के अजय केवट और लक्की केवट ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा था।
दोनों हमलावरों ने तेज धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें नानू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेमचंद्र को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।
पहले भी हुई थी मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले दोनों गांवों के बीच मारपीट की एक घटना हुई थी, जिसमें झबड़ी गांव के युवकों ने मडकड़ा गांव के लकी और अजय केवट को पीटा था। शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा अब एक हत्या के रूप में सामने आया।
गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची कसडोल पुलिस को गांव में ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। गांव के चौराहे पर पुलिस टीम को घंटों घेरा गया। इसी दौरान एसडीएम और एसडीओपी के वाहनों पर पथराव कर दिया गया, जिसमें दोनों वाहनों के शीशे टूट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अभिषेक सिंह और कसडोल एसडीएम अतिरिक्त बल के साथ गांव पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
फिलहाल गांव में तनाव, सुरक्षा बल तैनात
वर्तमान में मडकड़ा और झबड़ी गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। कसडोल पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई नई घटना न हो।