
कोरबा। भुइयां के भगवान कहे जाने वाले कोरबा के पटवारियों के एक से बढ़कर एक कारनामें उजागर हो रहा है। ताजा मामला बालको का है जहां पटवारी ने बड़े झाड़ के जंगल की 121 एकड़ जमीन को पहले बालको कंपनी के नाम चढ़ा दिया। समाचार प्रकाशन के बाद राजस्व अमले ने वापस जमीन को राजस्व कंपनी के नाम दर्ज कर दिया है। राजस्व विभाग के कारनामे को लेकर जनमानस में शोर है “खाता न बही जो पटवारी कह दे वही सही”.. को विभाग चरितार्थ कर रहा है।
बता दें कि बालको नगर के बड़े झाड़ की जमीन को शहर के एक चर्चित पटवारी ने कंपनी के नाम कर दिया। सरकारी जमीन को कंपनी के नाम होने के समाचार के वायरल हुआ तो पाली तानाखार के विधायक ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगा दिया। विधानसभा में प्रश्न लगने की बात सामने आने के बाद तत्कालीन तहसीलदार, आरआई और पटवारी ने बचने के लिए वापस राजस्व रिकार्ड में जमीन दर्ज कर त्रुटि होने की बात कहते हुए अपने को निर्दोष बता रहे है।