BreakingFeaturedछत्तीसगढ़सामाजिक

ब्रेकिंग: NTPC राखड़ डैम से उड़ रही राख.. अफसर AC दफ्तर में और ग्रामीण सड़क पर कर रहे आंदोलन, देखें VDO

कोरबा। एनटीपीसी के धनरास राखड डैम से उड़ रही राख से परेशान ग्रामीण सड़क पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है। सूत्रधार की माने तो ग्रामीण प्रशासन के कानों तक अपनी पीड़ा पहुंचाने मुख्य मार्ग की सड़क पर आंदोलन करने वाले है। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बीच अफसर एसी दफ्तर में ठंडा कूल कूल गर्मी का मजा ले रहे है।

 

 

बता दें कि एनटीपीसी के धनरास राखड डैम से उड़ने वाली राख से ग्रामीण इस कदर परेशान है कि उन्हें तपती गर्मी में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। धनरास के ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी की शुरुआत होने के बाद हमारा जीवन नरक में बदल गया है। थोड़ी-सी हवा चलती है और घरों की छत और आंगन में हर दिन राख की एक परत जम जा रही है। गला खंखार कर थूकने पर राख के कण निकलते हैं और आंखों की कोर तक में राख के कण बैठ रहे है। एनटीपीसी प्रबंधन को राख की समस्या के समाधान के लिए कई बार अनुनय विनय कर चुके है इसके बाद भी प्रबंधन के कान में जूं नही रेंग रहा है। अब हमारे पास अपनी समस्या को शासन और प्रशासन तक पहुँचाने के लिए आंदोलन ही एक सहारा है।

 

ये गांव हैं राखड़ से प्रभावित

 

धनरास एनटीपीसी पावर प्लांट से निकलने वाली राख से लगभग दर्जनभर गांव प्रभावित हैं। सभी स्थानों पर जहरीले राख की बारिश हो रही है।गांव धनरास के साथ ही साथ जाटांगपुर, छूरीखुर्द, गंगपुर, झोरा, सलोरा, बिशनपुर, बरेड़ीमुड़ा, चोरभट्टी और नवागांव कला जैसे गांव रखाड़ डैम से उड़ने वाली राख से परेशान हैं।

 

देखें VDO

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button