
कोरबा। शहर के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुरू की गई चारपारा रेत घाट समय से पहले बंद हो गया। रेतघाट से रॉयल्टी बेचकर निगम अधिकारी लाल हो गए है।
बता दें कि शहरी क्षेत्र के चारपारा रेतघाट से 40 हजार घनमीटर रेत निकालने की अनुमति मिली थी। रेतघाट से निकलने वाली रेत महज ढाई माह कैसे बिकी यह जांच का विषय है। वैसे तो कांहा जा रहा है कि रेत घाट से रेत कम निकली लेकिन रॉयल्टी हाथों -हाथ बेचने की चर्चा है। सूत्रधार की माने तो अचार सहिंता के दौरान यानी फरवरी में सबसे ज्यादा रॉयल्टी पर्ची ब्लैक रेट से बेचा गया है। रेत से ज्यादा रॉयल्टी बिकने की खबर के बाद निगम अफसरो में हड़कंप मच गया है।
रेत का रेट हो जाएगा महंगा
शहर से लगे गेरवाघाट रेत घाट बंद होने से शहर के भीतर चल रहे निर्माण कार्यो के लिए महंगे में रेत खरीदना पड़ेगा। सूत्रधार की माने तो 12 सौ रुपये ट्रेक्टर में मिलने वाली रेत बुधवार से 15 सौ से 18 सौ रुपये बिकने की बात कही जा रही है।