
कोलकाता। महादेव ऐप घोटाला मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता से शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया है। गौरव केडिया पर आरोप है कि उसने महादेव घोटाले में शामिल नितिन टिबरेवाल और अन्य आरोपियों के काले धन को शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से सफेद करने में मदद की।
बता दें कि गौरव कुमार केडिया पर आरोप है कि उसने महादेव ऐप के जरिए अवैध रूप से काले धन का लेन-देन किया और उसे शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से वैध रूप में परिवर्तित किया। इस घोटाले में कई अन्य संदिग्धों की भूमिका भी सामने आई है और केडिया का नाम इनके बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में उभर कर आया है।
ईडी ने कस्टोडियल रिमांड की मांग की- ईडी ने गौरव कुमार केडिया को अदालत में पेश किया और उनके 14 दिन के कस्टोडियल रिमांड की मांग की है। जांच एजेंसी का कहना है कि केडिया की गिरफ्तारी मामले की गहरी जांच के लिए जरूरी थी, ताकि घोटाले में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा सके।