रायपुर/रायगढ़। Brand Modi: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को छत्तीसगढ़ की 10 प्रमुख नगर निगमों में महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। रायगढ़ नगर निगम से भाजपा ने चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को अपना कैंडिडेट बनाया है।
Brand Modi: इसको लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया।
Brand Modi: देखें और क्या कहा…
चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता श्री जीवर्धन चौहान जी को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @BJP4India @vishnudsai @KiranDeoBJP @NitinNabin @shivprakashbjp @BJP4CGState @BJYM pic.twitter.com/KOuA6ZTDzK
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) January 26, 2025