bollywood actor saif ali khan: क्या बांग्लादेश में पहले ही बन गया था सैफ अली खान पर हमले का प्लान, मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका
मुंबई। bollywood actor saif ali khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अटैक मामले में मुंबई पुलिस ने कोर्ट में दलील दी है कि बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकता है।
bollywood actor saif ali khan: मुंबई पुलिस को आशंका है कि एक बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से घुसपैठ करने के बाद भारत पहुंचता है और सैफ अली खान के घर में चोरी करने के प्रयास के तहत उन पर हमला करता है। तो हो सकता है कि हमले की ये साजिश पहले ही बांग्लादेश में बना ली गई हो।
bollywood actor saif ali khan: अदालत में भी पुलिस की दलील को स्वीकार किया और इस मामले की जांच करने के लिए न्यायालय ने गिरफ्तार किए आगे आरोपी शहजाद को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहने का आदेश दिया है।
bollywood actor saif ali khan: पुलिस ने अदालत में साफ शब्दों में कहा कि शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत की सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश किया है। यहां आने के बाद वह अपना नाम बदलकर रह रहा था। उसने अपना नाम बिजॉय दास रख लिया।
bollywood actor saif ali khan: पुलिस का कहना है कि देखने से तो यह मामला लूट और पकड़ने से बचने के लिए किए गए हमले की तरह दिख रहा है। लेकिन पुलिस का यह मानना है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय साजिश वाले एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।