Breaking

Blast in Club : देर रात क्लब में भीषण ब्लास्ट…! 23 लोगों की दर्दनाक मौत…CM ने बताया बेहद दर्दनाक

मृतकों में पर्यटक भी शामिल

पणजी, 07 दिसंबर। Blast in Club : गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित Birch by Romeo Lane रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में आधी रात हुए ब्लास्ट ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। किचन एरिया में हुए धमाके के बाद कुछ ही सेकंड में आग इतनी तेजी से फैल गई कि लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे में 23 लोगों की मौत हुई, जिनमें 20 की मौत दम घुटने से, जबकि 3 लोग जिंदा जलकर मारे गए।

कैसे हुआ हादसा?

रात करीब 12 बजे किचन क्षेत्र में अचानक एक तेज धमाका हुआ और वहां मौजूद गैस और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग को भड़का दिया। देखते ही देखते बेसमेंट धुएं से भर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अफरा-तफरी के बीच कई लोग गलती से बाहर की बजाय बेसमेंट की ओर भागे, जहां पहले से धुआं फैला हुआ था। ज्यादातर मृतक वही कर्मचारी थे जो बेसमेंट में काम कर रहे थे।

मृतकों में पर्यटक भी शामिल

अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में 3 से 4 पर्यटक, बाकी स्थानीय कर्मचारी थे। तीन महिलाओं सहित 20 लोगों की जान दम घुटने से गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को राज्य के लिए बेहद दर्दनाक दिन बताया। उन्होंने कहा, क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया। घटना की विस्तृत जांच होगी। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। ज्यादातर मृतक किचन स्टाफ थे।

स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया और कहा, राज्य के सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाए। जिन क्लबों के पास जरूरी मंजूरी नहीं है, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएं। पर्यटकों व कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

डीजीपी ने बताया, आग की सूचना 12:04 बजे कंट्रोल रूम में मिली थी। पुलिस, फायर ब्रिगेड (Massive Blast in Club) और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। सभी शवों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।घटना की वजहों की जांच की जा रही है। प्रशासन के मुताबिक, शुरुवाती जांच में क्लब में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। ब्लास्ट ही आग की मुख्य वजह माना जा रहा है। क्लब मैनेजमेंट पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं। यह क्लब राज्य की राजधानी पणजी से 25 किलोमीटर दूर स्थित एक मशहूर पार्टी स्पॉट था और इसे पिछले वर्ष ही शुरू किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button