
रायपुर। भिलाई में इन दिनों बिहार के तिहार कार्यक्रम की खूब चर्चा है. 22 मार्च को बीजेपी की तरफ से बिहार के तिहार कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग में किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर अब छत्तीसगढ़ में विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं. शुक्रवार को भिलाई के सुपेला चौक में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने बिहार के तिहार कार्यक्रम का विरोध किया. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने सुपेला चौक पर बीजेपी और साय सरकार का पुतला दहन किया.
क्रांति सेना ने खोला मोर्चा
बिहार के तिहार कार्यक्रम के आयोजन को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने राजनीति से प्रेरित कार्यक्रम बताया है. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्यों का कहना है कि इस तरह के आयोजन क्षेत्रीय एकता और सांस्कृतिक पहचान पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं. इसलिए इस तरह का आयोजन नहीं होना चाहिए. इस दौरान क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आयोजन रद्द करने की मांग
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य ने आयोजन को रद्द करने की मांग की है. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष रोशन बघेल ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें.इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द्र और सांस्कृतिक संतुलन प्रभावित हो सकता है. इसलिए ऐसे आयोजन नहीं होने चाहिए- रोशन बघेल, जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ क्रांति सेनाछत्तीसगढ़ क्रांति सेना के विरोध के बाद अब देखना होगा कि दुर्ग में 22 मार्च को बिहार के तिहार कार्यक्रम का आयोजन को लेकर क्या फैसला होता है.