
रायपुर/बलौदाबाजार। Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड मंगलवार 27 अगस्त को खत्म हो जाएगी। देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार में आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसके पहले 20 अगस्त को उनकी पेशी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी।
Balodabazar violence: बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक रिमांड पर भेजा दिया था। ऐसे में संभावना है कि, विधायक को बलौदाबाजार में जज के सामने पेश किया जा सकता है।
Balodabazar violence: हालांकि इसको लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।