बलौदाबाजार। Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिरोदपुरी धाम में छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग के नाम पर अमर दास गुफा के जैतखाम को पहुंचाई गई क्षति की जाचं करने न्यायिक आयोग की टीम ने महकोनी गुफा पहुंच कर जैतखाम के पुजारी मामले की जानकारी ली।
Balodabazar violence: न्यायिक आयोग सरकार ने रिटायर्ड न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच टीम को गठन किया है। रिटायर्ड न्यायाधीश सीबी बाजपेयी वहांं पहुंचते ही जैतखाम के पुजारी से तोड़फोड़ के मामले में बातचीत की। उसके बाद सभी पक्षकारों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा। फिर वे अपने- अपने साक्ष जाएगा और जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी।
यह था पूरा मामला…
बता दें कि, न्यायिक जांच की मांग पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए समाज ने 10 जून को समाज ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया था. जिसके बाद अचानक भीड़ आक्रोशित हो गई और बदमाशों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं पूरी बिल्डिंग धूं-धूं कर जल गई थी।
Balodabazar violence: हालांकि, इस घटना के कुछ घंटों पहले ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी थी। लेकिन आक्रोशित लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी और कलेक्टर को हटा दिया गया था। इस मामले में अब तक पुलिस ने 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।