अश्विनी वैष्णव की घोषणा: 10 राज्यों में 12 इंड्रस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, 40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
अश्विनी वैष्णव बोले- 10 राज्यों में डेवलप करेंगे 12 इंड्रस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, 40 लाख लोगों काे मिलेगा रोजगार
पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार, 28 अगस्त को कैबिनेट बैठकहुई। बैठक में मोदी सरकार ने देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट देने के लिए अहम फैसला लिया। सेंट्रल कैबिनेट ने देश भर में 12 इंड्रस्ट्रियल स्मार्ट सिटी डेवलप करने काे मंजूरी दी है। देश के 10 राज्यों में बनने वाले इंडिस्ट्रियल नोड देश के 6 प्रमुख इंडिस्ट्रियल कॉरीडोर से बेहतर ढंग से कनेक्टेड होंगे।
अश्वनी वैष्णव ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्रीमंडल में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। वैष्णव ने बताया कि इंडिस्ट्रियल स्मार्ट सिटी तैयार करने के प्रोजेक्ट पर 28,602 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरीडोर डेवपमेंट प्रोग्राम के तहत इन शहरों को डेवलप करने की योजना बनाई गई है।
इन राज्यों में बनेंगे नए इंडस्ट्रियल कॉरीडोर
ये नए इंडस्ट्रियल नोड्स यूपी के प्रयागराज, बिहार के गया, राजस्थान के जोधपुर-पाली, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, उत्तराखंड में खुरपिया, महाराष्ट्र के दिघी, तेलंगाना के जहीराबाद, केरल के पलक्कड़ और आंध्र प्रदेश के ओरवाकल में डेवलप किए जाएंगे। इन इंडस्ट्रियल स्मार्ट शहरों को देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत डेवलप किया जाएगा।