Featuredदेशसामाजिक

Google Photos में आया धांसू वीडियो एडिटर, ये स्टेप फॉलो करें फटाफट बना पाएंगे प्रोफेशनल Reels

इंटरनेट डेस्क। Google Photos New Features: यदि आप Reels बनाने के शौकीन हैं तो आपके लिए गूगल फोटोज में कई कमाल के फीचर्स और टूल्स आए हैं। Google Photos ने Android यूजर्स के लिए 5 नए वीडियो एडिटिंग टूल्स जारी किए हैं।

Google Photos New Features: इन टूल्स की मदद से सिर्फ फोटो-स्टोरेज ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया-ready वीडियो और हाइलाइट रील आसानी से बनाई जा सकती है। इस फीचर्स और टूल्स में टेम्पलेट्स, म्यूजिक लाइब्रेरी, कस्टम टेक्स्ट और नया री-डिजाइन एडिटर जैसे फीचर्स शामिल है। यानी इंस्टाग्राम या YouTube Shorts जैसी रील्स बिना कोई अलग ऐप डाउनलोड किए बनाई जा सकती हैं।

Google Photos New Features: चलिए जानते हैं इन 5 टूल के बारे में…

1. सिंक्ड म्यूजिक के साथ बना सकेंगे वीडियो

Google Photos में अब आप हाइलाइट वीडियो बना सकते हैं जिसमें म्यूजिक और मीडिया ऑटो-मैच्ड रहेगा। इसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत नहीं है। बस “Create” टैब में जाकर Highlight Video चुनें और फोटो-वीडियो सेलेक्ट कर दें। ये फीचर Reels और व्लॉग के लिए काफी उपयोगी रहेगा।

2. टेम्पलेट्स से मिनटों में तैयार होगा प्रोफेशनल वीडियो

नए रोलआउट के साथ Google Photos में प्री-बिल्ट वीडियो टेम्पलेट्स भी दिए गए हैं। इनमें पहले से बैकग्राउंड म्यूजिक, टेक्स्ट और कट्स सेट रहते हैं, इसमें यूजर सिर्फ फोटो-वीडियो चुनकर तुरंत शेयर करने लायक कंटेंट बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि आगे और नए टेम्पलेट्स भी आने वाले हैं।

3. नया री-डिजाइन वीडियो एडिटर

Google Photos का ये अपडेटेड एडिटर Android और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा। इसमें मल्टी-क्लिप एडिटिंग, बेहतर टाइमलाइन और एडेप्टिव कैनवास दिया गया है। इसका फायदा यह है कि यूजर्स को ज्यादा समय सेटिंग में नहीं, बल्कि कंटेंट बनाने में लगेगा। स्टोरीलाइन बनाना पहले की तुलना में अब आसान हो गया है।

4. परफेक्ट म्यूजिक साउंडट्रैक चुनने की सुविधा

अब यूजर Google Photos की म्यूजिक लाइब्रेरी से साउंडट्रैक चुनकर वीडियो में जोड़ सकते है। इससे वीडियो में इमोशन, वाइब और रिदम और बेहतर बन जाती है। यह फीचर Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है और कंटेंट क्रिएटर्स को अपने वीडियो का इफेक्ट बढ़ाने का मौका देता है।

5. कस्टम टेक्स्ट और क्लिप-लेवल एडिटिंग

यूजर अब वीडियो में नए फॉन्ट, रंग और बैकग्राउंड विकल्प के साथ स्टाइलिश ओवरले टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। साथ ही, आप किसी एक वीडियो क्लिप में भी अलग से म्यूजिक और टेक्स्ट जोड़कर कस्टम लुक दे सकते हैं। ये नया एडिटर Android पर डिफॉल्ट वीडियो एडिटर के रूप में काम करेगा, जिससे एडिटिंग और भी फास्ट हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button