देश

Amazing Talent : हैरान करने वाली प्रतिभा…! बिना तकलीफ के सिर को 90 डिग्री तक घुमा लेता हैं सूरज…यहां देखें Video

आम इंसान के लिए असंभव

प्रयागराज, 11 अगस्त। Amazing Talent : प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती, इस बात को सच कर दिखाया है प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील के बासुपुर गांव निवासी सूरज यादव ने। अपनी मेहनत और अद्वितीय कला के दम पर सूरज इन दिनों अमेरिका में ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ जैसे प्रतिष्ठित मंच पर अपना हुनर बिखेर रहे हैं।

आम इंसान के लिए असंभव

दरअसल, हंडिया तहसील के बासुपुर गांव के सूरज यादव अपने सिर को 90 डिग्री तक बेहद आसानी से घुमा लेते हैं, जो आम इंसान के लिए लगभग असंभव माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सूरज की यह अनोखी शारीरिक क्षमता उसे बचपन से ही है। बिना किसी तकलीफ या दर्द के, वह अपना सिर बाईं या दाईं ओर बिल्कुल समकोण (90 डिग्री) तक घुमा सकते हैं। इस अद्भुत कौशल को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट जाती है, और अब सूरज सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं।

असाधारण लचीलापन

सूरज बताते हैं, “मैंने कभी इस कला की विशेष ट्रेनिंग नहीं ली। यह प्राकृतिक रूप से ही मुझे संभव हुआ। शुरुआत में लोग डरते थे, लेकिन अब लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं।” डॉक्टरों के अनुसार, यह किसी असाधारण लचीलापन (Hypermobility) का उदाहरण हो सकता है, लेकिन बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।

अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े सूरज

वह बी यूनिक क्रू नामक एक अंतरराष्ट्रीय नृत्य समूह से जुड़े हैं और इसके माध्यम से उन्होंने अमेरिका सहित कई देशों में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना कर रहे हैं। अमेरिका में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके सूरज ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button